विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2012

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक हैं गांगुली : शाहरुख

कोलकाता: शाहरुख खान और सौरव गांगुली अब भले ही अच्छे दोस्त नहीं हों, लेकिन इस बॉलीवुड अभिनेता का मानना है कि यह पूर्व भारतीय कप्तान देश के महान क्रिकेटरों में से एक है।

शाहरुख ने कहा, आईपीएल और सौरव गांगुली के बारे में जो कुछ भी लिखा गया उसे छोड़कर बिना किसी बहस के वह देश के महान क्रिकेटरों में से एक हैं।

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हम किसी भी चर्चा में उनसे (गांगुली से) यह चीज नहीं छीन सकते। उन्होंने कहा, मुझे उनसे लगाव है। वह सबसे कूल क्रिकेटर हैं। वह मेरे लिए नायक हैं। उनके साथ हमने अपनी टीम बनाई थी, लेकिन दो साल पहले की परिस्थितियां हमारे लिए अनुकूल नहीं रहीं थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, शाहरुख खान, आईपीएल, Saurav Ganguly, Shahrukh Khan, IPL