
Sarfaraz Khan was Out Cheaply: सरफराज खान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया में उन्हें परमानेंट जगह बनाने के लिए दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत थी, लेकिन पहली बारी में वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. सितारों से सजी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडिया 'ए' और इंडिया 'बी' के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. यहां वह अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में महज 9 रन बनाकर आउट हुए हैं.
राहुल, श्रेयस, पंत जैसे धुरंधरों के लौटने से टीम में बढ़ी कंपटीशन
इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सरफराज खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी से उनके बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. उनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि वह दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बचाने में कामयाब हो सकते हैं, लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में तो उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
Sarfaraz Khan 9(35) lbw Avesh Khan, India B 67/3 #IndAvIndB #DuleepTrophy pic.twitter.com/GFjojBOf0l
— ASHER.🇮🇳. (@ASHUTOSHAB10731) September 5, 2024
आवेश खान के दूसरे शिकार बने सरफराज
सरफराज खान को टीम इंडिया के युवा होनहार तेज गेंदबाज आवेश खान ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. सरफराज से पहले उन्होंने टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (13) को अपनी जाल में फंसाया. आवेश ने ईश्वरन को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच आउट किया. मौजूदा समय में इंडिया 'बी' का स्कोर 38.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन है.
यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: खलील अहमद ने नहीं जमने दिया यशस्वी का पांव, जायसवाल का दलीप ट्रॉफी में खराब आगाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं