Mumbai vs Uttarakhand, 2nd Quarter-Final : रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई के सऱफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शतक ठोक दिया है. वो इस सीजन रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन रणजी में सरफराज ने 600 से ज्यादा रन बना लिेए हैं. सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह सांतवां शतक है. सरफराज 153 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए और साथ ही 205 गेंद का सामना किया.
लगान के 'गोली' की तरह हाथ घुमाकर गेंद फेंकता है गेंदबाज, देखकर उड़ जाएंगे होश- Video
रणजी में कमाल के खेल को देखकर लोगों ने भारतीय चयनकर्ताओं से अपील करनी शुरू कर दी है कि उन्हें जल्द भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जाए, सोशल मीडिया पर लोग सरफराज की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Sarfaraz Khan needs that Indian Test Cap asap
— Sagar Shinde (@fcbsagarrrr45) June 7, 2022 बल्लेबाज ने 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. सरफराज का 275 रन इस सीजन सर्वोच्च स्कोरइस सीजन रणजी में सरफराज ने 4 मैच में 704 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 140.80 का है. इस सीजन मुंबई के इस
रहा है.
Another 150+ score for Sarfaraz Khan in #RanjiTrophy this season. Ooof what a season he is having. Brilliant batting display. Keep continuing. #MUMvsUTK
— Abhijeet Andansare (@ImAbhijeet01) June 7, 2022
भले ही आईपीएल में सरफराज को बराबर मौके नहीं मिल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिेकेट को हैरान जरूर कर दिया है.
Sarfaraz Khan averages 2.6X of what Zak Crawley does. And one of them has played 22 Tests.???? https://t.co/8IsuN02SQM
— hsihsA (@qatil_kabutar) June 7, 2022
Sarfaraz Khan in the last 13 innings in Ranji trophy:-
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 7, 2022
•Innings - 13
•Runs - 1624
•Average - 162.4
•100s - 6
•50s - 3
•150s - 6
•200s - 3
•300s - 1
Unreal consistency. Phenomenal Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/Gp14A45JTU
कुछ दिन पहले NDTV हिन्दी से बात करते हुए सरफऱाज के पिता नौशाद जी ने कहा था कि आईपीएल में यदि सरफराज पूरे सीजन खेलता तो वह खुद को साबित कर देता, नौशाद ने ये भी कहा था कि मेरे बेटे के लिए नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम उपयुक्त है. बता दें कि सरफराज के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को भी मुंबई की रणजी टीम में पहली बार शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं