विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

'कोई भी बल्लेबाज 150 km/h की रफ्तार वाली गेंदों का सामना नहीं करना चाहता', साउथ अफ्रीकी कप्तान को लगा डर

Ind vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने (Temba Bavuma) उमरान मलिक को (Umran Malik) लेकर कहा है कि इस गेंदबाज का सामना करना उनकी टीम के लिए मुश्किल होगा

'कोई भी बल्लेबाज 150 km/h की रफ्तार वाली गेंदों का सामना नहीं करना चाहता', साउथ अफ्रीकी कप्तान को लगा डर
उमरान मलिक की गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी कप्तान सावधान

Ind vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने (Temba Bavuma) ने उमरान मलिक को (Umran Malik) लेकर कहा है कि इस गेंदबाज का सामना करना उनकी टीम के लिए मुश्किल होगा. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'भारतीय टीम के लिए उमरान जैसे गेंदबाज का होना रोमांचक है.कोई भी बल्लेबाज ऐसे गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहेगा जो 150kph से अधिक की गति से गेंदबाजी करता है.' बता दें कि उमरान लगातार छाप छोड़ रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था.

केवल 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने मुझसे कह दिया था, 'वर्ल्ड कप की टीम में होंगे'

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने उमरान को लेकर बात की औऱ कहा, 'उमरान मलिक भारतीय टीम के लिए बड़ी खोज है. आईपीएल भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा रहा है क्योंकि वे इन सभी तेज गेंदबाजी विकल्पों का पता लगाने में सक्षम हैं, मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में हम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए बड़े हुए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है लेकिन आप उतनी ही तैयारी करते हैं जितनी आप कर सकते हैं.'

टेम्बा बावुमा ने कहा कि 'हमारे पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए एक विशेष प्रतिभा है और मुझे उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आईपीएल प्रदर्शन का अनुकरण कर सकता है.'

टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, कोच राहुल द्रविड़ उमरान मलिक को टिप्स देते दिखे, Video

बता दें कि आईपीएल 2022 में उमरान ने 157 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर कमाल कर दिया था. हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन ने बाद में उनसे तेज गति से गेंद फेंककर आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद करने का रिकॉर्ड अपना बना लिया था. लेकिन उमरान ने इस सीजन आईपीएल में 22 विकेट लिए और अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों बुरा हाल कर दिया था. अब सभी की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज पर है. देखना होगा कि क्या उमरान अपनी तेज गति से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर पाते हैं या नहीं. भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 9 जून को खेला जाएगा.

स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com