विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

द्रविड़ से कई और चीजें सीखने के लिए उत्सुक हैं स्ट्रोक प्लेयर सरफराज खान

द्रविड़ से कई और चीजें सीखने के लिए उत्सुक हैं स्ट्रोक प्लेयर सरफराज खान
मुंबई: भारत अंडर-19 विश्व कप में चुने गए युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने अब तक काफी कुछ सीखा है और वह इस महान बल्लेबाज से आगे भी बहुत कुछ सीखने के लिए उत्सुक हैं।

इस सत्र में उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्राफी में खेल रहे सरफराज ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने राहुल सर से काफी चीजें सीखी हैं। इनमें हर अवसर पर शांत चित कैसे बने रहना है यह भी शामिल है। वह बहुत अच्छी रणनीति बनाते हैं और हमें सिखाते हैं। वह चुप रहते हैं और अपने काम पर ध्यान देते हैं। हम उनसे अभी कुछ और चीजें सीखेंगे।  

द्रविड़ अभी भारत अंडर-19 टीम के कोच हैं। अंडर-19 टीम के एक अन्य सदस्य अरमान जाफर ने कहा कि मुझे अभी टीम में शामिल किया गया है। वह महान खिलाड़ी हैं। मैं उनसे पूछूंगा कि मुश्किल परिस्थितियों में दबाव से कैसे उबरना है और उनके अभ्यास का क्या तरीका था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, सरफराज खान, मुंबई, क्रिकेट, Rahul Dravid, Sarfaraz Khan, Mumbai, Cricket