अर्जुन ने लिया IPL में पहला विकेट, सारा तेंदलुकर का रिएक्शन वायरल
Sara Tendulkar reaction Viral: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आखिकार अपना पहला आईपीएल विकेट झटक लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया. अर्जुन ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी की थी. जूनियर तेंदुलकर ने अपने आखिरी ओवर में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर हैदराबाद के खिलाफ मुंबई को 14 रनों से जीत दिला दी. अर्जुन की गेंदबाजी देखकर पूर्व क्रिकेटरों ने इसपर रिएक्ट किया. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. इंस्टास्टोरी पर सारा ने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. सारा ने कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में सारा ने लिखा है कि, 'इस दिन का काफी दिनों से इंतजार था. मुझे तुमपर काफी गर्व है. हाइलाइट्स को बार-बार देख रही हूं.'