Sanju Samson, India vs England, 5th T20I: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जरुर संजू सैमसन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह देश के लिए पारी का आगाज करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने हासिल की थी. 'हिटमैन' शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में आदिल राशिद के पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. रोहित के तीन साल बाद यशस्वी जायसवाल इस खास कारनामे को अपने नाम करने में कामयाब रहे. उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा के पहले ओवर में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. अब जाकर सैमसन ने इतिहास को दोहराया है.
ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा - बनाम आदिल राशिद (इंग्लैंड) - अहमदाबाद - 2021
यशस्वी जायसवाल - बनाम सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) - हरारे - 2024
संजू सैमसन - बनाम जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) - मुंबई - 2025
Hear me out Finn Allen whose average is just 24 and strike rate is 158 on one hand we say we need such players then there will be high risk and high reward meaning there will also be failures. So Sanju Samson deserve more chances pic.twitter.com/nmZMFgXPGI
— Aditya Soni (@imAdsoni) February 2, 2025
पांचवें टी20 इंटरनेशनल में 16 रन बनाने में कामयाब रहे संजू सैमसन
पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए संजू सैमसन ने कुल सात गेंदों का सामना किया. इस बीच 228.57 की स्ट्राइक रेट से वह 16 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले. आखिरी मुकाबले में वह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मार्क वुड का शिकार बने. सीमा रेखा के पास उनका शानदार कैच जोफ्रा आर्चर ने पकड़ा.
संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 42 मैच खेले हैं. इस बीच 38 पारियों में 25.32 की औसत से उनके बल्ले से 861 रन निकले हैं. सैमसन के नाम टी20 क्रिकेट में तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 5th T20I: मैच से पहले सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर को क्या 'गुरुमंत्र' दे गए ऋषि सुनक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं