
Sanju Samson Statement After The Defeat Against Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला बीते बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां रोमांच के पराकाष्ठा तक पहुंचें इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को सुपर ओवर में जीत मिली. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'यहां पर तुरंत आकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं था. मेरे हिसाब से मैच के दौरान हमने अच्छी गेंदबाजी की. ऐसे मौके भी आए जब उन्हें (विपक्षी टीम) हमारे खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मैं अपने सभी गेंदबाजों और फिल्डरों की सराहना करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम सब ने देखा स्टार्क का वह शानदार ओवर था.'
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की थी. जहां उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. इससे पहले आखिरी के ओवरों में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी की थी. यही वजह रही कि मैच के बाद सैमसन भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, 'मैं जीत का श्रेय स्टार्क को देना चाहूंगा. मुझे लगता है कि उन्होंने 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनके लिए (दिल्ली कैपिटल्स) मैच जीत लिया था.'
Sanju Samson said, "Mitchell Starc won the game with his bowling in the final over". pic.twitter.com/14OOISbf2Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
सैमसन ने कहा, 'सुपर ओवर में हमारी योजना कड़ी मेहनत करनी की थी. आप जानते हैं कि यहां पर विपक्षी टीम कड़ी टक्कर देने वाली है. इसलिए हमें वहां और कड़ी मेहनत करने की जरूरत थी.'
दिल्ली की तरफ से जहां स्टार्क ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की. वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने यह जिम्मेदारी संभाली. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
सैमसन ने संदीप की सराहना करते हुए कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से वह हमारे लिए सबसे कठिन ओवर डाल रहे हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं हमारे पास उनके जैसा कोई गेंदबाज हैं. मैच के दौरान जोफ्रा ने जिस तरीके से उनका साथ दिया और सभी ने उसके इर्द-गिर्द प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में स्टार्क ने हमसे मैच छीन लिया.'
यह भी पढ़ें- Sandeep Sharma: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, संदीप शर्मा के नाम वही जुड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं