India vs Bangladesh, 1st Test Match 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार (19 सितंबर, 2024) से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि कैप्टन रोहित शर्मा आगामी मुकाबले में किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे. अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल चल रहा है तो इसका जवाब पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बखूबी दिया है.
ESPNcricinfo हिंदी के साथ हुई बातचीत के दौरान 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैप्टन रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का चुनाव किया है. इसके अलावा तीसरे क्रम पर उन्होंने शुभमन गिल और चौथे क्रम पर विराट कोहली को रखा है. 5वें स्थान के लिए वो दो बड़े खिलाड़ियों में कन्फ्यूज नजर आए. उन्होंने यहां केएल राहुल के साथ-साथ युवा बल्लेबाज सरफराज खान का चुनाव किया है. उनका मानना है इन दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक का चुनाव किया जा सकता है.
मांजरेकर ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को रखा है. इसके अलावा उन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी टीम में 2 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चुनाव किया है. जिसमें रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है.
मांजरेकर की टीम से अक्षर पटेल का नाम गायब है. उन्होंने पटेल की जगह पर अपनी टीम में 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव का चुनाव किया है.
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के मिजाज को भांपते हुए दिग्गज क्रिकेटर ने टीम में केवल 2 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.
पहले टेस्ट मुकाबले के लिए संजय मांजरेकर की तरफ से चुनी गई परफेक्ट प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाजी जिताने वाले स्टार की भविष्यवाणी, भारत को 5-0 से हराएंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं