
Sania Mirza-Shoaib Malik: शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच क्या सबकुछ ठीक नहीं है. दरअसल, सानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें बननी लगी है कि कपल्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. बता दें कि सानिया ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करी है जिसमें लिखा हुआ है कि 'टूटे हुए दिल कहां जाते हैं?, अल्लाह को खोजने के लिए'. जब से टेनिस सनसनी सानिया ने यह पोस्ट शेयर किया है फैन्स हैरान हैं. हालांकि इसके बारे में न तो शोएब और नाही सानिया ने खुले तौर पर अपनी बात रखी है.
Sania Mirza Instagram story. pic.twitter.com/BBKEztyCa6
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) November 6, 2022
हालाँकि, पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि मलिक ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को कथित रूप से धोखा दिया.य पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी बताया कि दंपति अलग हो गए हैं और पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं. अफवाहें मिल रही हैं कि यह जोड़ा अब केवल अपने बेटे इज़हान को लेकर सह-पालन की भूमिका में एक साथ आएंगे. हालांकि इस बारे में किसी भी स्टार ने कुछ भी कमेंट नहीं किया है.
बता दें कि साल 2010 में सानिया और शोएब की शादी हुई थी. कपल्स को एक 4 साल के बेटा है जिसका नाम इज़हान है. हाल ही में दोनों ने अपने बेटे इजहार के बर्थडे को सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करी थी. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही सानिया ने एक पोस्ट शेयर करी था जिसके सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखा था, सानिया ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, वह समय जो मुझे सबसे कठिन दिनों से गुजरने में मदद करता है.'
ये भी पढ़े-
T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा
T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं