
Sania Mirza retirement: पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को पेशेवर करियर से संन्यास लेने पर ट्रिब्यूट पेश किया. भारतीय टेनिस आइकन ने मंगलवार को अपने 20 साल के पेशेवर करियर का अंतिम मैच (Sania Mirza Last Match) खेला. सानिया और उनकी पार्टनर मैडिसन कीज दुबई ओपन के पहले दौर में रूसी जोड़ी ल्यूडमिला सैमसनोवा और वेरोनिका कुदेरमेटोवा से हार गईं. इमाम ने ट्विटर पर कहा कि मिर्जा का "टेनिस से संन्यास एक युग का अंत है".
इमाम ने लिखा, "सानिया मिर्जा का टेनिस से संन्यास एक युग, एक विरासत का अंत है. भाभी एक शानदार करियर के लिए बधाई, मुझे यकीन है कि आप एक रोल मॉडल होंगी और कई खेल प्रेमी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेंगी. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं."
Thank you Mere bhai https://t.co/flgbTTCv9U
— Sania Mirza (@MirzaSania) February 22, 2023
सानिया मिर्जा ने WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर अपने चमकदार करियर का अंत किया. सानिया और कीज की जोड़ी रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से ठीक एक घंटे तक चले मैच में 4-6, 0-6 से हार गईं.
छत्तीस वर्षीय सानिया 2003 में पेशेवर बनी थी. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब (Sania Mirza Career) जीते जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल है. महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते.
अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते. उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.
12 साल की आदिवासी बच्ची Renuka की कमाल की बल्लेबाजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं