पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. ये फैसला पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की कोशिशों के बीच लिया गया है. बीते कुछ दिनों में जैसलमेर और बाड़मेर से पाकिस्तानी ड्रोन और कुछ अन्य संदिग्ध सामान मिलने की बात सामने आई थी. स्थानीय प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है.
आपको बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर से भी आसमान से विमान और ड्रोन जैसी चीज देखे जाने की बात सामने आई है. यहां सायरन के साथ तेज धमाके भी सुने गए. पुलिस प्रशासन का मूवमेंट तेज हो गया है.जैसलमेर शहर में लगातार सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. यहां के आकाश में 2 से 3 ड्रोन जैसे दिखाई पड़े हैं. पाकिस्तान की ओर से हमले की बाड़मेर में डीएम टीना डाबी ने सभी लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है.
शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी, भारतीय सेना ने इस तमाम हमलो को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान की इस कार्रवाई को लेकर शनिवार को MEA और ने एक प्रेस ब्रीफिंग भी की. इस ब्रीफिंग में बताया गया है कि पाकिस्तान ने बीते रात हमारे ऊपर लड़ाकू विमानों से हमला करने की कोशिश की थी लेकिन उसे मुंहतोड़ जवाब दिया गया था. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हमला किया है. भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान बड़ा नुकसान भी हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं