
Bomb Threat To MA Chidambaram Stadium: चेन्नई में क्रिकेट प्रतियोगताओं का आयोजन किए जाने पर बम विस्फोट की 'धमकी' मिली है. पुलिस की तरफ से बीते शुक्रवार (नौ मई) को यह जानकारी साझा की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने इस मसले पर बातचीत करते हुए बताया है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट आयोजनों को लेकर एक ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई है.
अफवाह साबित हुई धमकी
पुलिस अधिकारियों ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि ई-मेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने कहा कि 'यह एक अफवाह' साबित हुई. यह ई-मेल बीते गुरुवार (आठ मई) को मिली और नौ मई की सुबह इसकी पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पड़ताल की गई.
चेन्नई के चेपक इलाके में स्थित है एमए चिदंबरम स्टेडियम
यह पूछे जाने पर कि क्या यह बार-बार अपराध करने वालों का काम है, अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा. आपको बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम देश के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, चेन्नई के चेपक इलाके में स्थित है. यही वजह है कि इस स्टेडियम को लोग चेपक नाम से भी जानते हैं.
1916 में हुई थी एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना
एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना साल 1916 में हुई थी. शुरूआती दौर में इसे मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता था. मगर बाद में बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमए चिदंबरम के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रख दिया गया. इस मैदान की क्षमता करीब 50000 दर्शकों की है. (भाषा इनपुट के साथ)