
India vs Australia, Semi Final: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) गुरुवार को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्व वाली टीम को अपना समर्थन देने के लिए केपटाउन में महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में शामिल होंगे. आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंडिया न्यूलैंड्स में महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) में विश्व नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. शाह को कई बार ICC टूर्नामेंटों में टीम इंडिया (Team India) का समर्थन करते हुए देखा गया है. इसलिए कई लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात नहीं होगी कि वह अपनी पूरी ताकत के साथ स्टैंड में भारतीय टीम (Indian Women Team) के लिए चीयर कर रहे हैं.
एक सूत्र ने ANI को बताया, "हां, जय शाह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में भाग लेने के लिए वहां जाएंगे. उन्होंने वहां रहने और लड़कियों को प्रेरित करने और उनके लिए चीयर करने का फैसला किया है."
भारत ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड से हारने के बावजूद अंत में अपेक्षाकृत आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लिया. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पर जीत से हरमनप्रीत कौर की टीम ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की. जब वे अपने अंतिम मैच में आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरे तो वे बेहतर नेट रन रेट के कारण प्रभावी रूप से पहले से ही क्वालीफाई कर चुके थे.
बारिश के कारण वह मैच पूरा नहीं खेला जा सका, लेकिन वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करने के कारण भारत मजबूत स्थिति में रहा था.
दूसरी ओर, दुनिया की टॉप टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब की हैट्रिक का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में एक प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद खिताब के लिए पसंदीदा बने हुए हैं. मेग लैनिंग की टीम ने अपने सभी चार ग्रुप मैच जीते और शायद ही कभी परेशानी में दिखे. उन्हें रोकना भारत के लिए एक चुनौती होगी.
12 साल की आदिवासी बच्ची Renuka की कमाल की बल्लेबाजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं