पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच की तकरार एक बार फिर से सामने आ गई है. पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों के बीच आजकल काफी तकरार देखने को मिल रही है. पूर्व पाकिस्तानी ओपनर सलमान बट और सरफराज अहमद के बीच बहस सार्वजनिक हो गई है. बता दें सरफराज अहमद ने सलमान बट्ट को फिक्सर कहा था और अब सलमान बट्ट ने बुधवार को इसका जवाब भी दे दिया.
This is What Salman Butt Said About Sarfraz Ahmad pic.twitter.com/UgjpCTrBlN
— Fatima Mohsin ???????? (@MahamOfficial_2) February 2, 2022
दरअसल बुधवार को एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने सरफराज अहमद के लिए बोल दिया था कि वे दूसरे विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज के बारे में कहा कि उनके पास कोई रणनीति नहीं है और वह लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं. उन्होंने कहा, वे मैच के दौरान बात नहीं करते, लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं. वे टीम के कप्तान हैं उनको इस बारे में सोचना चाहिए. इस बात पर सरफराज अहमद को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा निकाल दिया.
Pakistan ko on duty beachne wala fixer jub niyat pe bhashan dega phir to Allah he Hafiz hai .#justsying
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) February 2, 2022
यह भी पढ़ें- India vs West Indies: सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिखर धवन ने दिया अपनी हेल्थ पर अपडेट
सरफराज अहमद ने ट्विटर पर लिखा-"ऑन ड्यूटी पाकिस्तान को बेचने वाले जब नीयत पर ज्ञान देंगे तो फिर अल्ला ही हाफिज है". उनका सीधा इशारा सलमान बट्ट की तरफ था. आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 117 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं सरफराज अहमद, जबकि आपको बता दें कि सलमान बट्ट साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं