Sajid Khan Told MS Dhoni His Favorite Captain: हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां मेजबान टीम पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इंग्लिश बल्लेबाजों ने यहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी. जिसके बाद आखिरी के दो मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट ने स्पिनरों पर भरोसा जताया. पाक स्पिनर मैनेजमेंट के फैसलों पर खरे भी उतरे और शेष बचे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाया.
सीरीज के दौरान साजिद खान का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार पारियों में 19 सफलता प्राप्त की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 84 रन निकले. जिसके के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
रातों रात स्टार बने साजिद
इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद साजिद खान पाकिस्तान में रातों रात स्टार बन गए हैं. पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी उनकी उम्दा गेंदबाजी की चर्चा हो रही है. लोग उनके बारे में सबकुछ जानना चाहता हैं. फैंस के इसी उत्सुकता को देखते हुए कुछ मीडिया संस्थान ने उनका खास इंटरव्यू लिया है. जहां उन्होंने बताया है कि उनका फेवरेट कप्तान कौन है.
इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान में अबतक कई बेहतरीन कप्तान हुए हैं. जिसमें इमरान खान से लेकर बाबर आजम तक, कई बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन 31 वर्षीय स्पिनर ने भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना फेवरेट कप्तान बताया है.
साजिद ने धोनी को बताया प्रेरणास्रोत
साजिद ने पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में जब साजिद से उनके नेतृत्व अनुभव और प्रेरित करने वाले कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने धोनी का नाम लिया.
पाक स्पिनर ने साफ शब्दों में कहा, ''सर्वश्रेष्ठ कप्तान एमएस धोनी हैं. वह शांत, धैर्यवान और सफल कप्तान हैं.'' आपको बता दें कि धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी के तीन बड़े खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही . जिसमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: अब यह ऑफिशियल है, केएल राहुल को पहले टेस्ट में मिल सकती है यह भी भूमिका, हो गया इशारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं