विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2024

''बुमराह मेरा स्मैश नहीं झेल पाते'', जसप्रीत से आखिर साइना का क्या हो पंगा? यहां पढ़ें नेहवाल का पूरा बयान

Saina Nehwal Big Statement: साइना नेहवाल ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बुमराह बैडमिंटन में मेरे 300 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाले स्मैश को शायद ही कभी झेल पाएंगे.

''बुमराह मेरा स्मैश नहीं झेल पाते'', जसप्रीत से आखिर साइना का क्या हो पंगा? यहां पढ़ें नेहवाल का पूरा बयान
Saina Nehwal and Jasprit Bumrah

Saina Nehwal Big Statement: भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मौजूदा समय में बुमराह दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार हैं. ऐसे में साइना का उनपर बयान सुर्खियों में छा गया है. हाल ही में 34 वर्षीय बैडमिंटन स्टार ने क्रिकेट और बाकी के खेलों पर बातचीत करते हुए कहा था कि बुमराह बैडमिंटन में मेरे 300 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाले स्मैश को शायद ही कभी झेल पाएंगे. साइना के इस बयान पर 30 वर्षीय गेंदबाज ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन केकेआर की तरफ से आईपीएल में शिरकत करने वाले युवा स्टार अंगकृष रघुवंशी ने जरुर कमेंट किया था. उन्होंने लिखा, ''चलिए देखते हैं जब बुमराह 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सिर पर बाउंसर करते हैं तो वह कैसे गुजरती है.'

हालांकि, अंगकृष रघुवंशी को मामले की गंभीरता कुछ देर बाद ही समझ आ गई. उन्होंने महिला स्टार से माफी मांगते हुए अपने कमेंट को डिलीट कर दिया. अंगकृष के माफी मांगने के बाद ऐसा महसूस हो रहा था कि मामला यही समाप्त हो चुका है, लेकिन हाल ही में साइना नेहवाल ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एक बार फिर इस मुद्दे को उठा दिया है. 

शुभांकर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''मैं जसप्रीत बुमराह का सामना करना क्यों चाहूंगी? अगर में 8 सालों से शिरकत कर रही होती तो बुमराह को जवाब जरुर देती.''

इसी बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा, ''बुमराह अगर मेरे साथ बैडमिंटन खेल रहे होते तो वह मेरा स्मैश नहीं झेल पाते. हमें आपस में ही इन चीजों के लिए नहीं लड़ना चाहिए. मैं पहले भी यही समझाना चाहती थी.''

साइना के मुताबिक, ''अपनी जगह पर सभी खेल बेस्ट हैं. मेरा बस यह कहना है कि बाकी खेलों की भी इज्जत करें. हम खेल संस्कृति कहां से लाएंगे?''

यह भी पढ़ें- ना सूर्या ना 'हिटमैन' रोहित शर्मा, 2024 में यह युवा स्टार कर रहा है छक्कों की बौछार, टॉप 5 में 2 भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: