Saim Ayub record in ODI: सईम अयूब (Saim Ayub) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है. सईम अयूब ने 53 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. अयूब की ओर से 53 गेंद पर लगाया गया शतक पाकिस्तान की ओर से वनडे में ठोका गया तीसरा सबसे तेज शतक है. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में एक अनोखा कारनामा कर दिया है. सईम अयूब ने जो कमाल किया है वह इससे पहले वनडे में कभी नहीं हुआ था. दरअसल, पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया.
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने सईम अयूब
सैम अयूब वनडे क्रिकेट के इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 150 से कम के टीम स्कोर के दौरान शतक लगाने का कमाल दर्ज हो. बता दें कि जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 145 का स्कोर किया था जिसके बाद पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें सैम अयूब ने 62 गेंद पर 113 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में सैम अयूब ने 17 चौके और तीन छ्क्के लगाने में सफल रहे. सैम के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 32 रन की पारी खेली.
Saim Ayub smashes unbeaten 💯 as Pakistan draw level in the ODI series 💥#ZIMvPAK: https://t.co/yqnhEa1aL9 pic.twitter.com/HkADq4euT4
— ICC (@ICC) November 26, 2024
पाकिस्तान के बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज वनडे शतक (Fastest ODI 100s by Pakistan batters)
- शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया
- शाहिद अफरीदी ने 2005 में भारत के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया
- शाहिद अफरीदी ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों में शतक बनाया
- सैम अयूब ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 53 गेंदों में शतक बनाया
पहले वनडे में जिम्बाब्वे को मिली थी जीत
पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने कमाल करते हुए जीत हासिल करने में सफलता हासिल की थी. इस बार पाकिस्तान को जीत मिली है. दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.