विज्ञापन

VIDEO: पहले आईपीएल में लगी लॉटरी, अब युवा स्टार ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, देखें 8.50 करोड़ वाला रिएक्शन

Sai Sudharsan, India A vs Australia A: पहली पारी में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाने वाले युवा स्टार साईं सुदर्शन का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चला है. यहां उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है.

VIDEO: पहले आईपीएल में लगी लॉटरी, अब युवा स्टार ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, देखें 8.50 करोड़ वाला रिएक्शन
Sai Sudharsan

Sai Sudharsan, India A vs Australia A: मौजूदा समय में भारत की 'ए' टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच मकाय में अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यहां पहली पारी में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाने वाले युवा स्टार बल्लेबाज साईं सुदर्शन का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चला है. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 200 गेंदों में 51.50 की स्ट्राइक रेट से 103 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है. जिसके बदौलत भारतीय टीम ने अपने दूसरे इनिंग्स में खबर लिखे जाने तक 301/9 रन बना लिए हैं. यही नहीं पिछली पारी में पिछड़ने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 213 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए  विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. 

पहली पारी में कुछ खास नहीं चला था सुदर्शन का बल्ला

दूसरी पारी से पहले पहली पारी में सुदर्शन का बल्ला कुछ खास नहीं चला था. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 60.00 की स्ट्राइक रेट से महज 21 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इसकी पूरी भरपाई कर दी है. सुदर्शन के अलावा दूसरी में देवदत्त पडिक्कल का भी जलवा रहा. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 199 गेंदों का सामना किया. इस बीच 44.22 की स्ट्राइक रेट से 88 रन का योगदान देने में कामयाब रहे. 

हाल ही में लगी है साई सुदर्शन की लॉटरी

हाल ही में साई सुदर्शन की लॉटरी लगी है. पिछले कुछ सालों से गुजरात टाइटंस के लिए शिरकत कर रहे साई सुदर्शन को फ्रेंचाइजी ने इस बार 8.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशी में रिटेन किया है. सुदर्शन इस धनराशी के हकदार भी थे. क्योंकि वह पिछले काफी समय से गुजरात के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें- उम्र तो नहीं लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला दे चुका है जवाब, उनकी ये 9 पारियां दे रही हैं हिंट, कभी भी 'हिटमैन' टेस्ट को कह सकते हैं गुड बाय?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com