
Sai Sudharsan record in IPL: आईपीएल (IPL) में साई सुदर्शन जबरदस्त फॉर्म में हैं. साई सुदर्शन लगातार रन बना रहे हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में साई ने 36 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान साई सुदर्शन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साई अब आईपीएल इतिहास में 33 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साई ने अबतक 33 आईपीएल पारियों के बाद अबतक कुल 24 बार 30 या उससे ज्यादा रन पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ऐसा कर साई सुदर्शन ने शॉन मार्श, क्रिस गेल (Chria gayle) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईपीएल (IPL) में 33 पारियों के बाद शॉन मार्श ने 21 बार 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, क्रिस गेल ने 19 बार तो वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने 33 आईपीएल पारियों के बाद 18 बार 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने में सफल रहे थे. अब साई ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ कर दुनिया को चौंका दिया है.
बता दें कि आईपीएल में साई सुदर्शन लगातार रन बना रहे हैं और इस समय आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अबतक 8 मैच में 52.12 की औसत से 417 रन बना लिए हैं. आईपीएल 2025 के 39वें मैच में केकेआर के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. दोनों ने शतकीय साझेदारी कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सुदर्शन और गिल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले भारतीय जोड़ी बन गए हैं. दोनों ने आईपीएल में अबतक 6 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना दिया है. मैच में गिल ने 90 रन बनाए तो वहीं, सुदर्शन 52 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात ने केकेआर को 39 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है. अबतक आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात पहले नंबर पर मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं