विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2013

सईद अजमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चार पुरस्कार जीते

सईद अजमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चार पुरस्कार जीते
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पहले वार्षिक पुरस्कारों में ऑफ स्पिनर सईद अजमल का दबदबा रहा, जबकि टी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज ने पीसीबी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। अजमल को चार पुरस्कार मिले।

हाल में भारत के सफल दौरे के दौरान पाक टीम के सदस्य रहे इस ऑफ स्पिनर को खेल के तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला, लेकिन वह साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के प्रतिष्ठित पुरस्कार की दौड़ में पिछड़ गए।

अजमल को हालांकि साल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का विशेष पुरस्कार मिला, जिसकी इनामी राशि 15 लाख रुपये थी। सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 और वनडे बल्लेबाज चुना गया। अजहर अली को साल का सर्वश्रष्ठ टेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया।

यह पहली बार है जब पीसीबी ने वार्षिक पुरस्कारों का आयोजन किया है और अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि अब इन पुरस्कारों का आयोजन स्थायी तौर पर किया जाएगा। पीसीबी के निमंत्रण पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन भी लाहौर में हुए समारोह में मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सईद अजमल, पाकिस्तान क्रिकेट पुरस्कार, पीसीबी अवॉर्ड्स, Saeed Ajmal, PCB Awards, Pakistan Cricket