विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

अजमल की चुनौती, पाक की धरती पर हराकर दिखाए भारत

अजमल की चुनौती, पाक की धरती पर हराकर दिखाए भारत
कराची: भारत में मिली सफलता से उत्साहित पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारतीय टीम को चुनौती दी है कि वह पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराकर दिखाए।

अजमल ने कहा कि भारतीय टीम के लिये पाकिस्तान को उसकी धरती पर हरा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, हमने भारत के खिलाफ शृंखला को एक चुनौती के रूप में लिया। हमें लगा कि उन्हें उनकी धरती पर हराने से हम उनके सामने पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराने की चुनौती पेश करेंगे। उम्मीद है कि यह जल्दी ही होगा।

अजमल ने दिल्ली में तीसरे और आखिरी वनडे में 24 रन देकर पांच विकेट लिए, लेकिन मैन ऑफ द मैच भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिला। धोनी ने 36 रन बनाने के अलावा अच्छी कप्तानी की थी। अजमल ने कहा कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं मिलने से वह निराश नहीं हैं।

उन्होंने कहा, मुझे इन चीजों की आदत हो गई है। मुझे आईसीसी पुरस्कार भी नहीं मिला था। मेरे लिए सबसे बड़ा ईनाम टीम का भारत में अच्छा प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि भारत में अच्छे प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com