
क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर मंगलवार को रोहतक के करीब लाहली में स्थित बंसीलाल स्टेडियम में अपने प्रथम श्रेणी करियर की अंतिम पारी में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। ऐसे में इस स्टेडियम में एक बार फिर दर्शकों की भीड़ उमड़ने के आसार हैं।
सचिन हरियाणा के साथ जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मुकाबले के पहले दिन मात्र पांच रनों पर आउट हो गए थे। इससे स्थानीय लोगों को काफी निराशी हुई थी लेकिन दूसरे दिन मुम्बई के 136 रनों पर सिमटने और दिन की समाप्ति तक हरियाणा के नौ विकेट गिरने के बाद अब सचिन के फिर से बल्लेबाजी करने की सम्भावना को बल मिला है।
हरियाणा ने दूसरी पारी की तुलना में 222 रनों की बढ़त हासिल की है और पिच को देखते हुए मुम्बई के लिए यह स्कोर मुश्किर साबित हो सकता है। सचिन के विकेट पर उतरने की सम्भावना इसलिए भी बलवति हो गई है क्योंकि मुम्बई केस्टार बल्लेबाज वसीम जाफर इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं।
सचिन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। हरियाणा के गेंदबाजों ने दूसरे दिन जिस तरह की गेंदबाजी की थी, उसे देखते हुए मुम्बई के लिए निर्धारित लक्ष्य पाना आसान नहीं होगा और इसमें सचिन को अहम योगदान देना होगा।
यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि लाहली में जुटने वाली 90 फीसदी भीड़ सिर्फ और सिर्फ सचिन को बल्लेबाजी करते देखने के लिए पहुंचेगी। रविवार को भी यही हुई था लेकिन सचिन के सस्ते में आउट होते ही मैदान खाली हो गया था।
सोमवार को जब हरियाणा के स्टार जोगिंदर शर्मा ने एक-एक करके पांच विकेट झटके और मुम्बई को बैकफुट पर धकेला तो दर्शकों ने फिर से स्टेडियम का रुख किया। जोगिंदर ने पांच विकेट लिए।
सचिन अपने करियर का अंतिम रणजी मैच खेल रहे हैं और इसी कारण यह मैच काफी हाईप्रोफाइल हो गया है। सचिन को रविवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सम्मान दिया था और फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक स्मृतिचिह्न भी भेंट किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं