विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

सिर्फ सचिन और जहीर टॉप-10 में

दुबई: सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नौवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में जहीर खान एक पायदान गिरकर नौवें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में ये अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं।

दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत के सूत्रधार ऑफ स्पिनर सईद अजमल दुनिया के सर्वोच्च रैंकिंग वाले स्पिनर बन गए हैं। मैच में 10 विकेट लेने वाले अजमल नौ पायदान की छलांग लगाकर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। अजमल को अपने शानदार प्रदर्शन से 117 रेटिंग अंक मिले।

दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जो उनसे 37 रेटिंग अंक आगे हैं। अजमल के स्पिन जोड़ीदार अब्दुर रहमान करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करके 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की स्थिति अच्छी नहीं है। एलेस्टेयर कुक और इयान बेल क्रमश: दो और तीन पायदान खिसककर तीसरे और चौथे स्थान पर आ गए हैं। केविन पीटरसन शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं। वह छह पायदान गिरकर अब 16वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास भी छह पायदान गिरकर 34वें स्थान पर आ गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर एक पायदान चढ़कर 18वें और स्वान 11 पायदान चढ़कर 64वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के यूनुस खान दो पायदान चढ़कर चौथे और कप्तान मिस्बाह उल हक तीन पायदान ऊपर 14वें स्थान पर आ गए हैं। मोहम्मद हाफिज ने 15 पायदान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर कब्जा किया। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस दूसरे और एबी डिविलियर्स तीसरे स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
सिर्फ सचिन और जहीर टॉप-10 में
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com