विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

दिल्ली में सांसद का बंगला नहीं लेंगे तेंदुलकर

मुंबई / नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के करीबी सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद बनने के बावजूद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दिल्ली में बंगला नहीं लेंगे। सूत्रों के मुताबिक सचिन का मानना है कि चूंकि वह ज्यादा समय दिल्ली में नहीं रहेंगे, तो इतना बड़ा घर लेकर सरकार पर बोझ बनना उनको ठीक नहीं लग रहा है।

सांसद सचिन के लिए सरकार ने जो बंगला तय किया है, वह कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के पड़ोस में है। राहुल गांधी का बंगला 12 तुगलक लेन है, जबकि सचिन को 5 तुगलक लेन दिया जाना है।

सूत्रों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने अभी औपचारिक तौर पर दिल्ली में सरकार या इससे जुड़ी अथॉरिटी को अपने इस फैसले की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह फैसला सांसद पर निर्भर करता है कि वह बंगला लेते हैं या नहीं। रही बात सरकार की, तो उसने बंगला देने की पूरी तैयारी कर रखी है। सचिन से पहले लता मंगेशकर ने भी दिल्ली में बंगला नहीं लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com