सांसद सचिन तेंदुलकर आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा को पहले ही गोद ले चुके हैं...
नई दिल्ली:
भारत के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन वह चर्चा में बने रहते हैं. वह न केवल क्रिकेट के हित के लिेए काम कर रहे हैं, बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. चैंपियन क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.
तेंदुलकर ने इस गांव के विकास के लिये सांसद कोष में से चार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. यह राशि नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरुआती काम किया जा चुका है और विभिन्न कामों के लिए टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जाएगा.
इस बारे में उस्मानाबाद जिले के सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद ने कहा,"आयुक्त कार्यालय ग्रामवासियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और गांव के संपूर्ण विकास के पूरे काम किए जाएंगे. हम महान क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने यह गांव चुना." तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे. उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं.
सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी बायोपिक के रिलीज होने की घोषणा करके सबको हैरत में डाल दिया था. उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हर कोई मुझसे जो सवाल पूछ रहा है उसका जवाब यह है कि आप अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें- 26-05-2017." यह फिल्म तेंदुलकर के इर्दगिर्द घूमेगी. इस फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.
तेंदुलकर ने इस गांव के विकास के लिये सांसद कोष में से चार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. यह राशि नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरुआती काम किया जा चुका है और विभिन्न कामों के लिए टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जाएगा.
इस बारे में उस्मानाबाद जिले के सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद ने कहा,"आयुक्त कार्यालय ग्रामवासियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और गांव के संपूर्ण विकास के पूरे काम किए जाएंगे. हम महान क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने यह गांव चुना." तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे. उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं.
सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी बायोपिक के रिलीज होने की घोषणा करके सबको हैरत में डाल दिया था. उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हर कोई मुझसे जो सवाल पूछ रहा है उसका जवाब यह है कि आप अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें- 26-05-2017." यह फिल्म तेंदुलकर के इर्दगिर्द घूमेगी. इस फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sachin Tendulka, MPLAD Fund, Sachin Adopted Donja Village, Puttamraju Kandriga, Rajya Sabha MP Sachin Tendulkar, Sansad Adarsh Gram Yojna, सचिन तेंदुलकर, राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर, सांसद आदर्श ग्राम योजना, दोंजा गांव, Cricket News In Hindi