विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश में अपने गोद लिए गांव का दौरा किया

सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश में अपने गोद लिए गांव का दौरा किया
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
विजयवाड़ा: राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गए आंध्र प्रदेश के पुट्टामराजू केंद्रिका गांव का दौरा किया और ग्रामीणों तथा अधिकारियों के साथ बातचीत की.

सचिन ने श्री पोट्टी श्रीरामुलू नेल्लौर जिले में गुडुर मंडल के तहत इस गांव में 2.78 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई विकास कार्य किए हैं.

उन्होंने एक सामुदायिक विकास भवन का शुभारंभ किया और स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों और अधिकारियों से संवाद किया.

पी आर केंद्रिका को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए विभिन्न मानकों पर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ गांव के रूप में आंका गया है.

सचिन दो साल पहले आज के दिन ही गांव आए थे और विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी. रोचक है कि इसी दिन 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सांसद आदर्श ग्राम योजना, पुट्टामराजू केंद्रिका गांव, आंध्र प्रदेश, Sachin Tendulkar, Sansad Adarsh Gram Yojana, Puttamraju Kandrika Village, Andhra Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com