विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2013

सचिन तेंदुलकर 'घर' में ही खेलेंगे 200वां और आखिरी टेस्ट मैच

सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो

मुंबई:

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले और 'रिकॉर्डों के बादशाह' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विदाई टेस्ट उनके गृहनगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की राजीव शुक्ला की अगुवाई वाली कार्यक्रम समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घरेलू शृंखला का कार्यक्रम तय किया, जिसमें दो टेस्ट मैच और तीन वन-डे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

दरअसल, चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200वां टेस्ट मैच खेलकर रिटायरमेंट लेने की घोषणा करने के साथ ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाला यह टेस्ट मैच घरेलू मैदान पर खेलने की इच्छा जताई थी।

समिति के प्रमुख राजीव शुक्ला ने कहा कि समिति ने आखिरी टेस्ट उसी मैदान पर खेलने की सचिन तेंदुलकर की इच्छा मानने का फैसला किया, जहां से उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार, शृंखला का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर 6 से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद बीसीसीआई की रोटेशन नीति के तहत अगला मैच बेंगलुरू या अहमदाबाद को मिलना था, लेकिन सचिन के अनुरोध के चलते वानखेड़े स्टेडियम को 'आउट ऑफ टर्न' यह टेस्ट मैच दे दिया गया।

शृंखला का यह दूसरा टेस्ट मैच, जो सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा, 14 से 18 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 21, 24 और 27 नवंबर को तीन वन-डे मैच भी खेले जाने हैं। पहले दो वन-डे क्रमश: कोच्चि और विशाखापत्तनम में होंगे, जबकि तीसरे वन-डे पर अभी फैसला नहीं हुआ है। वैसे शुक्ला के अनुसार, आखिरी वन-डे कानपुर या बड़ौदा में खेला जाएगा।

उधर, बीसीसीआई वानखेड़े स्टेडियम पर ही सचिन तेंदुलकर को भव्य विदाई देने की योजना भी बना रहा है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर और वानखेड़े का रिश्ता बेहद पुराना है। सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम से ही अपने प्रथम श्रेणी करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। उस मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ शतक ठोका था। वैसे, इस मैदान पर उन्होंने टेस्ट मैच पहली बार वर्ष 1993 में खेला था, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 78 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 47.05 की औसत से 847 रन बनाए हैं, और उनमें एक शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। वानखेड़े में सचिन ने कुल 11 वन-डे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 41.36 की औसत से 455 रन बनाए हैं, और उनमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, वानखेड़े स्टेडियम, 200वां, Sachin Tendulkar, Wankhede Stadium, 200th Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com