यह ख़बर 07 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ने सभी रिकॉर्ड तोड़े : प्रकाशक

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर के लिए नए कीर्तिमान बनाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बार यह कारनामा मैदान के बाहर किया है। सचिन ने अपनी जीवनी 'प्लेइंग इट माई वे' के जरिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा के प्रकाशक हैचेट इंडिया ने कहा कि इस किताब ने हार्डबैक में गल्प साहित्य और गैर गल्प साहित्य के सभी वर्गों के पूर्व में दिए गए ऑर्डर के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

हैचेट इंडिया ने विज्ञप्ति में कहा, 'सचिन तेंदुलकर की प्लेइंग इट माई वे ने हार्डबैक में गल्प साहित्य और गैर गल्प साहित्य के सभी वर्गों के पूर्व में दिए गए ऑर्डर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसमें कहा गया है, 'इसकी बिक्री शुरू होने से पहले तक (छह नवंबर को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक) कुल 150,000 प्रतियों के ऑर्डर मिल गए थे। इस तरह से इसने चोटी की हार्डबैक डैन ब्राउन की इनफेर्नो, वाल्टर इसाकसन की स्टीव जॉब्स और जेके राउलिंग की कैजुअल वेकेन्सी के प्री आर्डर और आजीवन बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।'