विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए कार साफ करता था : सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए कार साफ करता था : सचिन तेंदुलकर
मुंबई: स्पोर्ट्स कारों के शौकीन सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अपने शुरुआती दिनों में वह क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए अपनी कारों को साफ किया करते थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले और हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा कि वह कार साफ करने से उन्हें आराम मिलता था। इस स्टार बल्लेबाज ने रात ब्लूमबर्ग टीवी ऑटोकार इंडिया पुरस्कारों के दौरान कहा, आजकल मैं प्राय: अपनी कारों को साफ नहीं करता। यह पहले की बात है जबकि मेरे पास थोड़ा ज्यादा समय होता था। उन दिनों मैं शैंपू का उपयोग करके कारों को खुद साफ करता था, क्योंकि मैं अपनी कारों का बहुत ध्यान रखता था। मैं इसमें सहज महसूस करता था। उन्होंने कहा, मेरे कुछ दोस्त थे, जो मेरी तरह कारों के शौकीन थे। यह मेरे लिए क्रिकेट से ध्यान हटाने और आराम करने का अच्छा जरिया था।

तेंदुलकर ने अपने बचपन के दिनों की याद की जब वह खुद की कार के सपने देखा करते थे। उन्होंने कहा, जब मैं आठ या नौ साल का था तब से कारों में मेरी दिलचस्पी शुरू हो गई थी। बांद्रा में जहां मैं रहता था, वहां हमारी इमारत के पीछे बड़ा खुला भाग था जहां पार्किंग के लिए कई बड़ी-बड़ी कारें आती थीं। उन दिनों फियेट या एंबेसडर या कभी-कभी कन्टेसा या स्टैंडर्ड 2000 देखने को मिलती थी। तब मैं बालकनी में खड़ा होकर खुद से कहता था कि एक दिन मेरे पास भी अपनी कार होनी चाहिए।

तेंदुलकर ने कहा कि एक बार कार खरीदने का फैसला करने के बाद उन्होंने उसकी खूबियों के बारे में अपनी पत्नी अंजलि से झूठ बोला था।

उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि यह चार दरवाजों वाली पारिवारिक कार है। मैं एम5 :बीएमडब्ल्यू एम5 सीरीज: की बात कर रहा हूं। मैंने उनसे कहा कि यह बहुत तेज नहीं चलती। बच्चे इसका भरपूर मजा लेते हैं। इसके पीछे वाले हिस्से में दो स्क्रीन हैं और इसलिए वे जो चाहें वह देख सकते हैं। मैंने वास्तव में कभी 500 बीएचपी या इस बारे में नहीं बताया था। मोटरस्पोर्ट्स के शौकीन तेंदुलकर ने कहा कि एक बार एफवन रेस से पहले उन्हें रात में नींद नहीं आई थी। उन्होंने कहा, मैं पत्रिकाओं के जरिये जानकारी रखता था। मैंने ऑटो कार्यक्रम और एफवन रेस देखी। एक बार फार्मूला वन रेस देखने से पहले मुझे नींद नहीं आई थी। अच्छी कारें हमेशा मुझे रोमांचित करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए कार साफ करता था : सचिन तेंदुलकर
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com