
Sachin Tendulkar tweet viral: पांचवां टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 49 रन से जीत लिया. इस तरह से यह एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज (Ashes 2023 5th Test Australia) के पहले दो टेस्ट मैच में हार गई थी, फिर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की और इसके बाद चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा था, ऐसे में यह पांचवां टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए अहम था. लेकिन पांचवें टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड ने कमाल कर दिया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. इंग्लैंड ने जिस अंदाज में टेस्ट सीरीज में वापसी की, उसने 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दिया.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट (Sachin Tendulkar tweet viral) कर इंग्लैंड टीम की तारीफ की और साथ ही टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात अपने ट्वीट में कह दी. तेंदुलकर ने ट्वीट किया और लिखा, "2-0 से पिछड़ने से लेकर बराबरी तक. इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड की दृढ़ता टेस्ट क्रिकेट की सुंदरता के लिए एक श्रद्धांजलि है..रिबाउंड करने की क्षमता चरित्र की गहराई और इस प्रारूप की मांग वाली मानसिक दृढ़ता को दर्शाती है.. प्रकृति ने भले ही हमें सीरीज के परिणाम से वंचित कर दिया हो, लेकिन इससे इस अविश्वसनीय खेल की भावना कम नहीं हुई है. लंबे समय तक याद रहने वाली सीरीज है.."
From being 2-0 down to drawing level, England's tenacity in this #Ashes series is a tribute to the beauty of Test cricket. The ability to rebound demonstrates the depth of character and the mental fortitude this format demands. Mother Nature might have denied us a series result,… pic.twitter.com/oOn9XgV6BC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 31, 2023
बता दें कि यह टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था. ऐसा में ब्रॉर्ड ने करियर की आखिरी गेंद में एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की और अपनी टीम को जीत दिला दी. कैरी ने 50 गेंद में 28 रन की पारी खेली.
टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाकर 12 रन की बढ़त हासिस की थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बेहतरीन खेल दिखाया 395 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का लक्ष्य दिया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 334 रन ही बना पाई औ 49 रन से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने 4 विकेट लिए तो वहीं, मोईन अली ने 3 विकेट चटकाए. अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे ब्रॉर्ड ने 2 विकेट लिए.
--- ये भी पढ़ें ---
* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं