विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

39 बरस के हुए सचिन तेंदुलकर

चंडीगढ़: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 39 बरस के हो गए और वह शाम को टीम होटल में अपने परिवार और मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों के साथ सादे समारोह में केक काटेंगे। तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई है, लेकिन मुंबई इंडियन्स के उनके साथ खिलाड़ियों ने शाम को केट काटने का कार्यक्रम रखा है।

बुधवार को मुंबई इंडियन्स को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलना है। तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और मुंबई इंडियन्स टीम के खिलाड़ी सोमवार दोपहर की फ्लाइट से मुंबई से यहां पहुंचे। टीम जिस होटल में रुकी है, उसने भी तेंदुलकर के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया है। यह समारोह हालांकि सादगीपूर्ण होगा, जिसमें मुंबई इंडियन्स टीम की मालिकन नीता अंबानी भी मौजूद होंगी।

जेडब्ल्यू मेरियट होटल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तैयारी कर ली है, लेकिन अभी तक तेंदुलकर की ओर से कोई सूचना नहीं आई है।’’ सोमवार देर रात तेंदुलकर ने स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा आयोजित निजी पार्टी में हिस्सा लिया। उनके साथ मुंबई इंडियन्स के जेम्स फ्रैंकलिन, प्रज्ञान ओझा और दिनेश कार्तिक भी मौजूद थे।

तेंदुलकर के प्रशंसकों ने उनका जन्मदिन मनाने की अपनी योजना बना रखी है। एक प्रशंसक ने कहा, ‘‘हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आए हैं। अभी तक वे कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। जब बाहर आएंगे, तो हम उन्हें बधाई देंगे।’’ पिछले साल अपने अध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के निधन के कारण तेंदुलकर ने जन्मदिन नहीं मनाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Turns 39, Sachin Tendulkar Birthday, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर, सचिन का 40वां जन्मदिन