विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

अभी तो बहुत मजा आ रहा है, संन्यास क्यों लूं : सचिन तेंदुलकर

अभी तो बहुत मजा आ रहा है, संन्यास क्यों लूं : सचिन तेंदुलकर
बेंगलुरु: राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे उनके समकालीन खिलाड़ियों ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे और तब तक खेलते रहेंगे, जब तक खेल का मजा ले रहे हैं।

तेंदुलकर ने कैस्ट्रोल ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर’ का पुरस्कार लेने के बाद कहा, जब तक सुबह उठने के साथ एक लक्ष्य रहता है, खेलते रहना सार्थक है, जिस दिन मुझे बल्ला पकड़ने में मजा नहीं आएगा, मैं नहीं खेलूंगा। वह पल अभी आया नहीं है। जब आएगा, मैं खुद बता दूंगा। पिछले दो दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे तेंदुलकर 100 शतक जमा चुके हैं।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के कारण विशेष पुरस्कार पाने वाले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए 100 टेस्ट खेलना है।

उन्होंने दोहरे शतक के बारे में कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को कोई छूट नहीं दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि जब वनडे क्रिकेट में सचिन दोहरे शतक के करीब थे तो वह थोड़े अंधविश्वासी हो गए थे।

सहवाग ने कहा, हम सभी ने सोचा था कि यदि सचिन 190 से 200 के भीतर भी आउट होंगे तो हम खड़े होकर तालियां बजाएंगे। लेकिन उन्होंने दोहरा शतक जमाया और सारे खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ बालकनी में दौड़ पड़ा और तालियां बजाईं। उस अनुभव को बयान नहीं किया जा सकता।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Sachin On Retirement, सचिन तेंदुलकर, संन्यास पर सचिन, Indian Cricket News, भारतीय क्रिकेट न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com