विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की फेडरर के जज़्बे की तारीफ

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की फेडरर के जज़्बे की तारीफ
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
लंदन: भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने आज रोजर फेडरर के जज्बे और आखिर तक हार नहीं मानने की भावना की जमकर तारीफ करते हुए इस स्विस स्टार को शुभकामनाएं दी। फेडरर ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में आज पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी करके क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।

तेंदुलकर ने इस मैच के बाद ट्वीट किया, ‘‘पहले दो सेट गंवाने और फिर अपनी सर्विस पर 0-40 से पिछड़ने के बाद आपकी जबर्दस्त वापसी देखी। बेहतरीन वापसी और शानदार जज्बा। रोजर फेडरर आपको शुभकामनाएं। ’’
 
तेंदुलकर अभी लंदन में हैं जहां उन्होंने अपने बायें घुटने का आपरेशन करवाया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, रोजर फेडरर, विंबलडन 2016, Wimbledon 2016, Rozer Fedrer, Sachin Tendulkar