
Sachin Tendulkar on Team India Superman IND vs ENG: सोमवार को भारतीय क्रिकेट जगत ने इंग्लैंड के खिलाफ पाँचवें टेस्ट में शानदार जीत के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की जमकर तारीफ की, जिसमें महान सचिन तेंदुलकर ने भी अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाँच मैचों की सीरीज़ बराबर कर ली. तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (5/104) ने दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सीरीज़ का अंत 23 विकेट लेकर किया, जो दोनों टीमों में सबसे ज़्यादा है. 374 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे, लेकिन खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रुक गया.
हालांकि, भारत ने आखिरी दिन जल्दी ही बाकी बचे चार विकेट चटकाकर इंग्लैंड को 367 रनों पर ऑल आउट कर दिया. तेंदुलकर ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें परफेक्ट 10 रेटिंग दी.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "टेस्ट क्रिकेट... वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला. सीरीज़ 2-2, प्रदर्शन 10/10! भारत के सुपरमैन! क्या शानदार जीत है."
Test cricket… absolute goosebumps.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
Series 2–2, Performance 10/10!
SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद कहा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में छह रन की नाटकीय जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को इस प्रारूप से छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी. टेस्ट क्रिकेट पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण खतरे की बात की जा रही है लेकिन इस सीरीज के पांचों मैच पांचवें दिन तक चले और रोमांचक बने रहे. गिल ने चुटिले अंदाज में कहा कि अगर टेस्ट मैच चार दिवसीय होते तो इस सीरीज के चार मैच ड्रॉ पर समाप्त होते.
गिल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे विचार से टेस्ट क्रिकेट जैसा है वैसा ही रहना चाहिए क्योंकि यह सबसे फायदेमंद और संतोषजनक प्रारूप है. इसमें जीत हासिल करने के लिए आपको सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इस प्रारूप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको हमेशा दूसरा मौका देता है, जो किसी अन्य प्रारूप में संभव नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं