
सचिन तेंदुलकर कई खेलों में सहयोग कर रहे हैं...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन तेंदुलकर की बायोपिक भी 26 मई को रिलीज होने वाली है
सचिन फुटबॉल टीम केरला ब्लास्टर्स के सहमालिक हैं
उन्होंने बैडमिंटन लीग में भी एक टीम में निवेश किया है
सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वह उनका उद्देश्य देश में कबड्डी को लोकप्रिय बनाना है. इसी उद्देश्य से उन्होंने इस लीग के लिए फ्रेंचाइजी चेन्नई के साथ जुड़ने का फैसला किया है. फुटबॉल और बैडमिंटन की तरह ही वह प्रो-कबड्डी लीग में भी एक टीम के सह-मालिक बन गए हैं. सचिन ने चेन्नई फ्रेंचाइजी चुनी है, जिसमें हैदराबाद के व्यवसायी नीमागड्डा प्रसाद उनके सहयोगी हैं.
व्यवसायी प्रसाद भी खेलों को प्रमोट करते रहते हैं. हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निर्माण के लिए भी वह वित्तीय सहायता दे चुके हैं. प्रसाद ने इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब को भी मजबूती प्रदान करने में अहम योगदान दिया है. इस टीम से भी सचिन जुड़े हुए हैं.
प्रसाद ने कहा, 'सचिन कई खेलों से जुड़े हुए हैं. क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव के अलावा, वह केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक हैं. सचिन ने प्रो-कबड्डी लीग में चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ जु़ड़ते हुए कहा था कि वह हर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहते हैं और कबड्डी तो जमीन से जुड़ा हुआ खेल है."
सचिन के कबड्डी से जुड़ने के बारे में यू-मुंबा के कप्तान अनूप कुमार और तेलुगू टाइटंस द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ी राहुल चौधरी ने कहा कि सचिन जैसी शख्सियत के लीग से जुड़ने इसकी लोकप्रियता में और भी इजाफा होगा.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं