नई दिल्ली:
'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर बुधवार को अपनी नई पारी शुरू करते हुए पहली बार राज्यसभा पहुंचे और उन्होंने सदन के कामकाज को उत्सुकता एवं गंभीरता के साथ देखा। उनके साथ प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री रेखा भी सदन में आईं।
मॉनसून सत्र के प्रथम दिन सचिन अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पहुंच गए। सफेद काली धारियों वाली शर्ट और काली पैंट पहने सचिन मनोनीत सदस्य विजय माल्या के बगल वाली सीट पर बैठे। सचिन को देखते ही विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और बातचीत की। सीपीएम के टीके रंगराजन काफी देर तक उनसे बात करते नजर आए।
सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद अभिनेत्री रेखा सदन में पहुंचीं। क्रीम कलर की सुनहरे बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी पहने रेखा मनोनीत सदस्य अनु आगा के बगल वाली सीट पर बैठीं। बैठक शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी जब कई पूर्व सदस्यों के निधन पर और विभिन्न हादसों में मारे गए लोगों को पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दे रहे थे, तो सचिन और रेखा उनकी बात को बेहद गंभीरता से सुन रहे थे। बाद में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने के कुछ ही क्षण पहले रेखा और सचिन सभापति वाले द्वार से सदन में आए। रेखा जहां सत्ता पक्ष की सीटों की ओर चली गईं, वहीं सचिन अपनी सीट की ओर बढ़ गए। कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने रेखा को जनार्दन द्विवेदी सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों से मिलवाया। उधर, सचिन अपने स्थान पर जाकर खड़े हो गए और उन्होंने कई बार ऊपर दर्शक एवं प्रेस दीर्घा की ओर अपनी नजर डाली। बाद में वह कई अन्य सदस्यों से बात करने लगे।
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर रेखा और सचिन अपनी सीटों पर बैठ गए और कामकाज को उत्सुकता एवं गंभीरता से देखते रहे। बीच में रेखा अनु आगा और जावेद अख्तर से भी बातचीत करते एवं मुस्कुराते नजर आईं। गौरतलब है कि रेखा और सचिन को मई में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था। रेखा ने पिछले सत्र में अपनी सदस्यता की शपथ सदन में आ कर ही ली थी। उसके बाद वह पहली बार आज सदन में आईं। सचिन ने पिछला सत्र खत्म होने के बाद सभापति के कक्ष में सदस्यता की शपथ ली थी। रेखा और सचिन दोनों ने ही मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान भी किया था।
मॉनसून सत्र के प्रथम दिन सचिन अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पहुंच गए। सफेद काली धारियों वाली शर्ट और काली पैंट पहने सचिन मनोनीत सदस्य विजय माल्या के बगल वाली सीट पर बैठे। सचिन को देखते ही विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और बातचीत की। सीपीएम के टीके रंगराजन काफी देर तक उनसे बात करते नजर आए।
सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद अभिनेत्री रेखा सदन में पहुंचीं। क्रीम कलर की सुनहरे बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी पहने रेखा मनोनीत सदस्य अनु आगा के बगल वाली सीट पर बैठीं। बैठक शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी जब कई पूर्व सदस्यों के निधन पर और विभिन्न हादसों में मारे गए लोगों को पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दे रहे थे, तो सचिन और रेखा उनकी बात को बेहद गंभीरता से सुन रहे थे। बाद में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने के कुछ ही क्षण पहले रेखा और सचिन सभापति वाले द्वार से सदन में आए। रेखा जहां सत्ता पक्ष की सीटों की ओर चली गईं, वहीं सचिन अपनी सीट की ओर बढ़ गए। कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने रेखा को जनार्दन द्विवेदी सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों से मिलवाया। उधर, सचिन अपने स्थान पर जाकर खड़े हो गए और उन्होंने कई बार ऊपर दर्शक एवं प्रेस दीर्घा की ओर अपनी नजर डाली। बाद में वह कई अन्य सदस्यों से बात करने लगे।
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर रेखा और सचिन अपनी सीटों पर बैठ गए और कामकाज को उत्सुकता एवं गंभीरता से देखते रहे। बीच में रेखा अनु आगा और जावेद अख्तर से भी बातचीत करते एवं मुस्कुराते नजर आईं। गौरतलब है कि रेखा और सचिन को मई में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था। रेखा ने पिछले सत्र में अपनी सदस्यता की शपथ सदन में आ कर ही ली थी। उसके बाद वह पहली बार आज सदन में आईं। सचिन ने पिछला सत्र खत्म होने के बाद सभापति के कक्ष में सदस्यता की शपथ ली थी। रेखा और सचिन दोनों ने ही मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान भी किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं