भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने बचपन का 'नायक' करार करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा है कि वह इस महान बल्लेबाज को पूजते हुए ही बड़े हुए हैं और हाल में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर के साथ मैदान पर खेलना उनके लिए सम्मान था।
इयान बेल ने कहा, ''उनके खेल का मानसिक पहलू बहुत महत्वपूर्ण है... निश्चित रूप से जब मैं उनके खिलाफ खेला, वह 15 वर्षों से शीर्ष स्तर पर खेल रहे थे... मैं उन्हें पूजते हुए बड़ा हुआ और वह मेरे सच्चे 'नायक' थे...''
इयान बेल के अनुसार, ''मैं बहुत भाग्यशाली और सम्मानित महसूस करता हूं कि मैंने सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान साझा किया और उनके खिलाफ खेला...'' बेल ने कहा कि सचिन शायद दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज थे, जो मैदान का पूरा माहौल बदल सकते हैं।
उन्होंने 'द डेली टेलीग्राफ' से कहा, ''सचिन के खिलाफ खेलना शानदार था... मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि कोई और सचिन तेंदुलकर कभी होगा... आप जानते हो कि जब भी आप इंग्लैंड या भारत में उसके खिलाफ खेलते हो और जब आप बल्लेबाजी के लिए उतरते हो, मैदान का पूरा माहौल बदल जाता है... दुनिया में ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं, जो ऐसा कर सकते हैं...''
इयान बेल गुरुवार से शुरू होने जा रहे पहले एशेज टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में संन्यास लेने वाले इस धुरंधर की काफी कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ''आप सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखना चाहते हो, वह खेल का जीनियस है, जिसकी काफी कमी खलेगी... निश्चित रूप से उन्हें कोई नहीं भूलेगा, लेकिन उनकी कमी खलती रहेगी... ऐसे महान खिलाड़ी के खिलाफ खेलना शानदार था...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं