महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल के पाठ्यक्रम में सचिन तेंदुलकर पर एक अध्याय जोड़ा है, ताकि बच्चे इस महान क्रिकेट खिलाड़ी से प्रेरणा ले सकें।
महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री राजेंद्र दरड़ा ने बताया कि महाराष्ट्र में चौथी कक्षा के छात्र इस अकादमिक सत्र से क्रिकेट के 'भगवान' के बारे में अपने पाठ्यक्रम में पढ़ेंगे। सचिन पर मराठी और अंग्रेज पाठ्य पुस्तकों में एक अध्याय जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार स्कूली पाठ्यक्रम में तेंदुलकर पर अध्याय शामिल करने पर विचार कर रही थी, ताकि बच्चे उनसे प्रेरित हो सकें।
यह पहला मौका नहीं है, जब राज्य में छात्र अपने पाठ्यक्रम के तहत किसी क्रिकेटर की जीवनी पढ़ेंगे। चंदू बोर्डे और सुनिल गावस्कर को भी स्कूली किताबों में जगह दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बाल पीढ़ी उनसे देशभक्ति और प्रतिबद्धता सीख सकती है। मास्टर ब्लास्टर कभी किसी विवाद में शामिल नहीं रहे हैं।
इस बीच राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने इसका श्रेय लेने का दावा करते हुए कहा कि उसी ने तेंदुलकर पर अध्याय शामिल करने की मांग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं