सचिन कॉमिक्स के हीरो बन गेंदबाजों के होश उड़ाते नजर आएंगे.
नई दिल्ली:
गॉड ऑफ क्रिकेट यानी सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद अब नए अवतार में नजर आने वाले हैं. वो ग्राउंड पर नहीं, बल्कि वो कॉमिक्स के हीरो बन गेंदबाजों के होश उड़ाते नजर आएंगे. जी हां, उन पर बनी कॉमिक्स जल्द ही मार्केट में आएगी. सचिन के करियर की दो यादगार पारियों को सचिन के फैंस 25 पन्नों की कॉमिक बुक में पढ़ और देख सकते हैं. संन्याल लेने के बाद भी उनके फैन्स बढ़ते जा रहे हैं.
पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने पूरी की KBC-9 के इस कंटेस्टेंट की मुराद, दीवाली के दिन दिया ये तोहफा
फिल्म के आने के बाद अब वो कॉमिक्स में भी सुपर हीरो बनकर नजर आएंगे. शायद यही वजह है कि पुराने समय में खेली गयी उनकी कुछ यादगार पारियां अब कॉमिक के रूप में पाठकों के बीच पहुंचेंगी. एक कॉमिक पब्लिकेशंस ने फैसला लिया है कि, सचिन को वे एक कॉमिक हीरो के अवतार में सबके सामने पेश करेंगे. क्रिकेट का हर वो चहेता, चाहे बच्चा हो या बड़ा इस कॉमिक बुक को जरूर पढ़ेगा.
पढ़ें- ऐसी लाइफ जीती हैं सचिन की बेटी सारा, ऐसे करती हैं पार्टी एन्जॉय
इस कॉमिक बुक में 25 पन्ने होंगे जिसमें सचिन के जीवन के कई खास पहलुओं से पाठकों को रू-ब-रू करवाया जाएगा. इसमें साल 1998 में शारजाह में खेली गयी उन दो पारियों की भी चर्चा होगी जिसमें सचिन ने स्टीव वॉ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर टीम को टूर्नामेंट में जीत दिलाने का काम किया था. यह मैच सचिन के करियर का मुख्य पड़ाव था. इस कॉमिक बुक के माध्यम से पाठकों को उनके जीवन के कुछ और पलों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने पूरी की KBC-9 के इस कंटेस्टेंट की मुराद, दीवाली के दिन दिया ये तोहफा
फिल्म के आने के बाद अब वो कॉमिक्स में भी सुपर हीरो बनकर नजर आएंगे. शायद यही वजह है कि पुराने समय में खेली गयी उनकी कुछ यादगार पारियां अब कॉमिक के रूप में पाठकों के बीच पहुंचेंगी. एक कॉमिक पब्लिकेशंस ने फैसला लिया है कि, सचिन को वे एक कॉमिक हीरो के अवतार में सबके सामने पेश करेंगे. क्रिकेट का हर वो चहेता, चाहे बच्चा हो या बड़ा इस कॉमिक बुक को जरूर पढ़ेगा.
पढ़ें- ऐसी लाइफ जीती हैं सचिन की बेटी सारा, ऐसे करती हैं पार्टी एन्जॉय
इस कॉमिक बुक में 25 पन्ने होंगे जिसमें सचिन के जीवन के कई खास पहलुओं से पाठकों को रू-ब-रू करवाया जाएगा. इसमें साल 1998 में शारजाह में खेली गयी उन दो पारियों की भी चर्चा होगी जिसमें सचिन ने स्टीव वॉ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर टीम को टूर्नामेंट में जीत दिलाने का काम किया था. यह मैच सचिन के करियर का मुख्य पड़ाव था. इस कॉमिक बुक के माध्यम से पाठकों को उनके जीवन के कुछ और पलों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं