विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

भारत-न्यूजीलैंड शृंखला के लिए सचिन ने शुरू किया अभ्यास

भारत-न्यूजीलैंड शृंखला के लिए सचिन ने शुरू किया अभ्यास
बेंगलुरु: सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शुरू कर दिया। तेंदुलकर सुबह मुंबई से यहां पहुंचे और दोपहर डेढ़ बजे एनसीए गए।

एनसीए फिजियो से बातचीत के बाद तेंदुलकर ने अभ्यास शुरू कर दिया। जहीर खान ने उन्हें गेंदबाजी की और तेंदुलकर ने तेज पिच पर बल्लेबाजी की। पहला टेस्ट 23 अगस्त से हैदराबाद में शुरू होगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट 31 अगस्त से बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों टीमें आठ और 11 सितंबर को क्रमश: विशाखापत्तनम और चेन्नई में टी-20 मैच भी खेलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, Sachin Tendulkar, India Vs New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com