विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

किस्मत या मैजिक ! पाकिस्तानी विकेटकीपर ने लपका ऐसा कैच, देखकर भारतीय बैटर के भी उड़े होश, Video

Saad Baig catch viral: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कैच लिए जाते हैं जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को एक बार फिर फैन्स को मिला है.

किस्मत या मैजिक ! पाकिस्तानी विकेटकीपर ने लपका ऐसा कैच, देखकर भारतीय बैटर के भी उड़े होश, Video
Adarsh Singh Wicket, इस कैच को देखकर बल्लेबाज भी रह गया हैरान

Saad Baig catch viral: अजान ओवैस के नाबाद शतक से पाकिस्तान ने रविवार को यहां अंडर-19 एशिया कप (IND vs PAK U-19 Asia Cup 2023 Match) में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को आठ विकेट से हरा दिया. अंतिम ओवरों में सचिन धास की 42 गेंद में तीन छक्कों से 58 रन की पारी के बावजूद भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सका. इसके जवाब में पाकिस्तान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अजान के नाबाद शतक की मदद से 47 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अजान ने 130 गेंद में 10 चौकों से नाबाद 105 रन बनाए. बता दें कि इस मैच में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने सुर्खिय़ां बटोर ली. दरअसल, भारत के युवा बल्लेबाज आदर्श सिंह (Adarsh Singh) का कैच विकेटकीपर साद बेग ने लपका. पाकिस्तानी विकेटकीपर साद बेग ने जिस अंदाज में कैच लिया उसे देखकर भारतीय बल्लेबाज खुद की किस्मत पर यकीन नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

दरअसल, पाकिस्तानी विकेटकीपर ने पैरों में फंसाकर कैच को लपका और बल्लेबाज आउट हो गया. यह एक ऐसा नजारा था जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि आउट होने वाले बल्लेबाज के भी होश उड़ा दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मैच में आदर्श सिंह ने 80 गेंद पर 62 रन की पारी खेली थी. 

भारतीय गेंदबाज रहे विफल

कप्तान उदय ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सिर्फ ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक ही दो विकेट चटका पाए. मुशीर गेंदबाजी में भी नाकाम रहे और चार ओवर में 32 रन लुटा बैठे।

सेमीफाइनल के लिए नेपाल को हराना होगा
भारत अपना अंतिम ग्रुप लीग मैच मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे यह मुकाबला जीतना होगा. पाकिस्तान ने दो मैच में दो जीत दर्ज की है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बड़ी हार से बचना होगा. भारत के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि नेपाल की टीम काफी मजबूत नहीं है और अपने दोनों मैच गंवा चुकी है. (इनपुट भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com