विज्ञापन

SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंदा रचा इतिहास

South Africa vs Zimbabwe 1st Test: साउथ अफ्रीका ने 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंद दिया.

SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंदा रचा इतिहास
South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंदा
  • साउथ अफ्रीका ने 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत जीत के साथ की है.
  • कॉर्बिन बॉश के ऑलराउंड प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों से हराया.
  • यह साउथ अफ्रीका की टेस्ट में लगातार 9वीं जीत है.
  • बॉश ने पहली पारी में शतकीय पारी और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

South Africa vs Zimbabwe 1st Test: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की विजेता रही साउथ अफ्रीका ने 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत जीत के साथ की है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. यह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट में लगातार 9वीं जीत है. दक्षिण अफ्रीका की इस बड़ी जीत में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की अहम भूमिका रही. पहली पारी में बल्लेबाजी और दूसरी पारी में गेंदबाजी से उन्होंने अपनी टीम की जीत में यादगार भूमिका निभाई.

कॉर्बिन बॉश ने दिन की पहली गेंद ने माहौल तैयार कर दिया. उन्होंने निक वेल्च के रूप में जिम्बाब्वे को दिन का पहला झटका दिया. इसके साथ ही बॉश हैट्रिक पर आ गए थे, क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर ताकुदज़्वानाशे काइतानो को पवेलियन की राह दिखाई थी. हालांकि, सीन विलियम्स ने हैट्रिक नहीं होने दी. जिम्बाब्वे ने 18 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद उसके जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी. जिम्बाब्वे आखिरकार दूसरी पारी में 208 रनों पर ऑल-आउट हो गई और 328 रनों से मैच हार गई.

बता दें, रनों से लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत 492 रनों की है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2018 में हराया था. इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड को जोहान्सबर्ग में 358 रनों से हराया था. जबकि इंग्लैंड को उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 356 रनों से हराकर इतिहास रचा था. यह दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट में रनों से लिहाज से 9वीं सबसे बड़ी जीत है.

ऐसा रहा मुकाबला

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. बॉश ने नाबाद 100 रन बनाकर टीम के स्कोर को 418 रन तक पहुंचाया. उन्होंने दूसरी पारी में 36 रन बनाए. इसके अलावा जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में बॉश ने 5 विकेट लिए. मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. डेब्यू टेस्ट खेल रहे लुहान ड्रे प्रीटोरियस के 153 और कॉर्बिन बॉश के नाबाद 100 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 418 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में 251 पर सिमट गई थी और दक्षिण अफ्रीका से 167 रन से पिछड़ी थी.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 369 रन बनाए थे. वियान मुल्डर ने 147 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा केशव महाराज ने 51 और कॉर्बिन बॉश ने 36 रन बनाए थे. पहली पारी में मिले 167 रन की बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन का लक्ष्य दिया था. जिम्बाब्वे 208 रन पर सिमट गई और 328 रन के बड़े अंतर से हार गई.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश 5 और कप्तान केशव महाराज ने 3 विकेट लिए. डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले लुहान ड्रे प्रीटोरीयस को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा और आखिरी टेस्ट 6 जुलाई से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में ही खेला जाएगा.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट मिलने से मचा हड़कंप, भारतीय क्रिकेटरों को बाहर नहीं निकलने की मिली सलाह

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "सीरीज के अंत के बाद..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com