विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

SA vs IND: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज किया ऐसा कमाल

SA vs IND: भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बतौर भारतीय विकेटकीपर इतिहास रच दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में जैसे ही पंत ने शमी की गेंद पर वियान मुलडर का कैच लपका वैसे ही विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अपने 100 शिकार पूरे कर लिए हैं

SA vs IND: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज किया ऐसा कमाल
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

SA vs IND: भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बतौर भारतीय विकेटकीपर इतिहास रच दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में जैसे ही पंत ने शमी की गेंद पर वियान मुलडर का कैच लपका वैसे ही विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अपने 100 शिकार पूरे कर लिए हैं. ऐसा करती ही पंत ने धोनी (MS Dhoni) को एक मामले में पछाड़ दिया. पंत भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने केवल 26वें टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया है. बात करें धोनी की तो उन्होंने 36 टेस्ट मैच में 100 शिकार बतौर विकेटकीपर किए थे. पंत ने अबतक के टेस्ट करियर में बतौर विकेटकीपर 92 कैच और 8 स्टंप किए हैं. 

SA vs IND: "Lord Shardul" ने कप्तान कोहली की ऐसी की मदद, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात

बता दें कि धोनी के अलावा साहा ने भी टेस्ट में बतौर विकेटकीपर 100 शिकार 36वें टेस्ट में किया था. इसके अलावा किरण मोरे ने 39वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल करने का कारनामा कर दिखाया था. भारत के नयन मोंगिया ने 41 और किरमानी ने 42 टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे किए  थे. 

भारत के लिए विकेटकीपर के रूप में सबसे तेज 100 टेस्ट आउट होने वाले विकेटकीपर

26 - ऋषभ पंत
36 - एमएस धोनी / रिद्धिमान साहा
39 - किरण मोरे
41 - नयन मोंगिया
42 - सैयद किरमानी

बता दें कि टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करनेवाले विकेटकीपर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं. बाउचर ने अपने टेस्ट करियर में 555 शिकार किए हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर 416 शिकार करने में सफल रहे थे. भारत के धोनी ने अपने टेस्ट करियर में बतौर विकेटकीपर 294 शिकार किए हैं जिसमें 256 कैच और 38 स्टंप हैं. 

SA vs IND: मोहम्मद शमी ने हवा में नचाया गेंद, बल्लेबाज के उड़े होश, बोल्ड होने के बाद देखने लगा पिच- Video

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे पंत

सेंचुरियन टेस्ट में पंत भारतीय पारी के दौरान केवल 8 रन बनाकर आउट हुए, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. फैन्स को उम्मीद थी कि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जलवना दिखाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका औऱ केवल 8 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. 

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com