विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

SA vs IND 2nd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

टीम इंडिया के लिए दूसरा वनडे मुकाबला हुआ 'करो या मरो' मुकाबला.

SA vs IND 2nd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पार्ल:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' मुकाबला हो गया है. दरअसल इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 19 जनवरी को पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेला गया था. इस मुकाबले में मेजबान टीम अफ्रीका भारतीय टीम को 31 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही थी. इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली थी. विपक्षी टीम अगर आज के मुकाबले में भी जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसका इस सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. वहीं भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद वह वनडे सीरीज में भी शिकस्त खाए. ऐसे में आज भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर इस श्रृंखला को रोमांचक बनाए रखना चाहेगी. आज के मुकाबले को लेकर देश में क्रिकेट प्रेमी भी काफी उत्सुक हैं. ऐसे में बात करें भारत में दूसरे वनडे मुकाबले को कैसा देखा जा सकता है, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेला जाएगा.

पहले वनडे में भारतीय टीम दो खेमों में बंटी दिखायी पड़ी, पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने कहा, video

दूसरे वनडे मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी यानी आज खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 2.00 बजे से शुरू होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

दूसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दूसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग पर इस शख्स ने लगाया था नकल का आरोप, जानिए कोर्ट ने क्या फैसला दिया

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज (बैकअप- नवदीप सैनी).

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, वेन पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन और काइल वेरेने (विकेटकीपर).

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com