विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2021

SA vs IND 1st Test: सेंचरियन टेस्ट को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने की ये भविष्यवाणियां, Video

South Africa vs India, 1st Test: अब अपनी कमेंट्री के लिए प्रशंसा बटोरने वाले चोपड़ा ने कहा कि दूसरी बात यह है कि तेज गेंदबाज मैच में पच्चीस से ज्यादा विकेट चटकाएंगे. मैं नहीं समझता कि इस पिच पर स्पिनरों का दबदबा होने जा रहा है.

SA vs IND 1st Test: सेंचरियन टेस्ट को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने की ये भविष्यवाणियां, Video
SA vs IND 1st Test: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान (SuperSport Park Cricket Stadium) में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (SA vs IND) ने लड़ाई  लड़ना शुरू कर दिया है. भारतीय दिग्गजों के बयान मैचों को लेकर आने शुरू हो गए हैं. वास्तव में सेंचुरियन टेस्ट की पिच बता रही है कि संर्घष आसान होने नहीं जा रहा. पिच बाउंसी दिख रही है और अगर इसका बर्ताव ज्यादातर दिन ऐसा ही रहता है, तो यहां परिणाम निकलने की संभावना 80-90 फीसदी है. बहरहाल, मुकाबले को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है. 

यह भी पढ़ेंसेंचुरियन टेस्ट से पहले 'क्रिसमस' फेस्टिवल में सराबोर नजर आए अफ्रीकी खिलाड़ी, बोर्ड ने तस्वीर शेयर की

आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल में कहा कि दोनों टीमों से केवल एक ही ओपनर पचास से ज्यादा के आंकड़े को छुएगा और बाकी ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आउट होंगे.  पूर्व ओपनर बोले कि पहली बात मैं यह महसूस करत करता हूं कि मैच में कोई एक ओपनर पचास से ज्यादा रन बनाएगा. अधिकतम एक ओपनर बाकी ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आउट होंगे. और इन हालात में तेज गेंदबाज पूरा लुत्फ उठाएंगे.
अब अपनी कमेंट्री के लिए प्रशंसा बटोरने वाले चोपड़ा ने कहा कि दूसरी बात यह है कि तेज गेंदबाज मैच में पच्चीस से ज्यादा विकेट चटकाएंगे. मैं नहीं समझता कि इस पिच पर स्पिनरों का दबदबा होने जा रहा है.  ऐसी भी संभावना है कि चालीस विकेट न गिरें, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो तेज गेंदबाज सेंचुरियन में तीस से ज्यादा विकेट चटका  सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंसाल 2021 इन 5 बल्लेबाजों के रहा नाम, बनाए सर्वाधिक रन

चोपड़ा ने कहा कि इन विकेटों में दस कैच  विकेट के पीछे लपके जाएंगे. स्लिप या विकेटकीपर के हाथों में. ये आसान कैच होंगे, जो कीपर या स्लिप में खड़े  फील्डर के हाथों में जाएंगे. वैसे अब जबकि सेंचुरियन में बारिश की भविष्यवाणी की है, तो पहलू से लिहाज से आकाश ने कहा है कि मैच ड्रॉ भी हो सकता है. चोपड़ा ने कहा कि अब जबकि बारिश की संभावना बहुत ही ज्यादा है, तो ऐसे में मैच ड्रॉ भी हो सकता है. इसलिए मैं मैच की उम्मीद भी नहीं कर रहा हूं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com