IND vs SA 1st test: पहले टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर रखा गया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया. दरअसल किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा. बता दें कि पिछले टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड़ के खिलाफ अय्यर को कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस शानदार था. ऐसे में किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि सेंचुरियन में अय्यर भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका दिया गया है. पिछले कुछ समय से रहाणे का फॉर्म निराश करने वाला रहा है. इसके बाद भी रहाणे का पहले टेस्ट में शामिल करना किसी के गले नहीं उतर रहा है.
SA vs IND: वसीम जाफर के इस मीम्स ने लोगों को हंस हंसकर लोट-पोट करने पर किया मजबूर, आप भी देखें
No Shreyas Iyer, no Hanuma Vihari. India have backed up all the talk in the press conferences about trusting their senior pros by choosing to trust their senior pros. #SAvIND
— Vinayakk (@vinayakkm) December 26, 2021
Ajinkya Rahane is the No.5 for India, No Shreyas Iyer and Hanuma Vihari in the First Test match against South Africa.
— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 26, 2021
विदेशी धरती पर रहाणे का परफॉर्मेंस ठीक-ठाक
रहाणे को पहले टेस्ट में शामिल करने के पीछे सिर्फ एक ही वजह रही है कि वो विदेशी धरती पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. रहाणे ने भारत से बाहर खेले 46 टेस्ट मैच में 41.71 के औसत से 3087 रन बनाए हैं तो वहीं भारतीय सरजमीं पर 32 टेस्ट मैच में 1644 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 35.73 का रहा है. विदेशी पिचों पर रहाणे के नाम 8 शतक हैं तो वहीं भारत में 4 शतक हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक रहाणे ने 11 टेस्ट में 748 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक शामिल है. वैसे, साउथ अफ्रीकी धरती पर रहाणे ने 4 टेस्ट खेलकर 266 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 53.20 का रहा है.
Rahane ahead of Shreyas Iyer is a big big gamble! Hope it pays off, or else the think tank will have a lot to answer #DoddaMathu #SAvIND
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) December 26, 2021
द्रविड़ और कोहली ने दिया है भरसक आखिरी मौका
रहाणे के खेलने का स्टाइल राहुल द्रविड़ की ही तरह है, रहाणे ने कई दफा माना है कि राहुल द्रविड़ उनके प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. ऐसे में कोच द्रविड़ उन्हें खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका देना चाहते है. पहले टेस्ट से पहले ही द्रविड़ ने कहा था कि रहाणे के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक और बहुत अच्छी रही है. उन्होंने इस हफ्ते अच्छे से ट्रेनिंग की है, अभ्यास में भी वह बेहतर लय में दिख रहे हैं. द्रविड़ के इन शब्दों से पहले ही कयास लग गए थे कि रहाणे को पहले टेस्ट में उतारा जा सकता है.
जो रूट ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिखा रहे थे तारे, आउट होते ही बीच मैदान में कर दी यह हरकत, देखें Video
भारत XI
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका XI
डीन एल्गर, एडन मर्करम, के. पीटरसन, आर. दुसेन, तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, वियान मुल्दर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, मार्को जैन्सन
रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं