विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच

पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच
रियान हैरिस (फाइल फोटो)
मेलबर्न: पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. वह मुख्य कोच डैरन लैहमन और सहायक कोच डेविड साकेर के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेंगे.

हैरिस ने 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने जुलाई 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हैरिस ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "डेविड साकेर और डैरेन लैहमन से सीखना अच्छा अनुभव होगा. मैं बस वहां बैठकर देखूंगा और सीखूंगा."

रियान हैरिस इस समय नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड (एनपीएस) के सहायक कोच हैं. 36 वर्षीय हैरिस ने कहा, "मैं अपने काम में शीर्ष पर पहुंचना चाहता हूं और एक दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का फुलटाइम गेंदबाजी कोच बनना चाहता हूं."

हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 वनडे खेले हैं और 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियान हैरिस, गेंदबाजी कोच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कोच, Ryan Harris, Bowling Coach, Cricket Australia, Australia Cricket Coach, Cricket Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com