विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

गायकवाड़ ने की रनों की बरसात, 1 रन से चूके शतक से, लेकिन तोड़ा कई बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड को

IPL 2022 CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भले ही धमाकेदार शतक जमाने से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए.

गायकवाड़ ने की रनों की बरसात, 1 रन से चूके शतक से, लेकिन तोड़ा कई बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड को
ऋतुराज गायकवाड़ शतक से चूके

IPL 2022 CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भले ही धमाकेदार शतक जमाने से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए. लेकिन अपनी 99 रनों की पारी के दौरान उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि इस सीजन के पिछले 8 मैच से गायकवाड़ का बल्ला खामोश रहा था. लेकिन इस मैच में गायकवाड़ ने शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 57 गेंद पर 99 रन बनाकर आउट हुए. अपनी 99 रन की पारी में गायकवाड़ ने 6 चौके और 6 छक्के जमाए. भले ही गायकवाड़ शतक नहीं लगा पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल करियर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. IPL 2023 में धोनी CSK का हिस्सा होंगे या नहीं, आईपीएल में खुद के फ्यूचर पर दिया यह जवाब- Video

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

1000 आईपीएल रन पूरा करने के साथ ही Ruturaj Gaikwad  ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. गायकवाड़ आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले लिस्ट में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल रहे हैं. तेंदुलकर ने 31 IPL पारी में 1000 रन पूरे किए थे. गायकवाड़ ने भी अपने 1000 आईपीएल रन 31वें पारी में पूरा करने में सफल रहे हैं.  फिर से बतौर कप्तान धोनी को देखकर फैन्स ने दीवानगी में पार की की सारी हदें, खुद की आवाज नहीं सुन पा रहा कमेंटेटर- Video

दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 34 पारी में यह कारनामा किया था. वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 35 और पंत ने भी 35 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे.  बता  दें कि 31 पारी में 1000 आईपीएल रन पूरा कर गायकवाड़ ने सुरेश रैना, पंत और पडिक्कल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 MS Dhoni) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा, '160 Kmph की स्पीड से बॉल फेंकी, लेकिन रिकॉर्ड नहीं रखा गया..'

चेन्नई टीम में चोटिल ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे शामिल नहीं है जिनकी जगह डेवोन कोंवे और सिमरजीत सिंह को मौका मिला है. 8 में से छह मैच हारने के बाद रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को फिर कमान सौंपी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com