विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

U19 World Cup: अफगानिस्तानी गेंदबाज ने आखिरी समय में बैटर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर रोमांच के चरम पर पहुंचाया मैच, ICC भी चौंका, Video

ICC Under 19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच में क्रिकेट का रोमांच पहुंचा चरम पर,गेंदबाज ने बल्लेबाज को नॉन स्टाइक पर रन आउट कर मचा दी खलबली

U19 World Cup: अफगानिस्तानी गेंदबाज ने आखिरी समय में बैटर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर रोमांच के चरम पर पहुंचाया मैच, ICC भी चौंका, Video
Run-out at non-striker's end

ICC Under 19 World Cup 2024 : अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 World Cup 2024 ) में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ)  के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस मैच में भरपूर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला. East London में खेले गए मैच में अफगानिस्तान अंडर 19 टीम को न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम ने 1 विकेट से हरा दिया. लेकिन मैच में एक ऐसा रोमांच देखने को मिला जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. हुआ ये कि जब न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरे थे तो 9वां बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हो गया. यह कीवी पारी 29वां ओवर था. 29वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तानी स्पिनर नसीर खान ने कीवी बल्लेबाज इवाल्ड श्रेडर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया.

हुआ ये कि बैटर इवाल्ड श्रेडर गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर छोर की क्रीज से बाहर निकल गए थे जिसके बाद गेंदबाज ने बिना चेतावनी दिए बैटर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया. यह एक ऐसा पल था जिसने मैच के रोमांच को चरम पर लाकर रख दिया था. अब यहां अफगानिस्तान की टीम जीत के सपने देखने लगी  थी. इवाल्ड श्रेडर 5 रन बनारक गेंदबाज के द्वारा रन आउट हो गए. इस स्थिति में अब न्यूजीलैंड के पास एक विकेट थी और रन बनाने थे 2 रन.

अब ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम करिश्मा कर देगी और मैच को जीतने में सफल रहेगी. लेकिन क्रिकेट के इस रोमांच का अंत न्यूजीलैंड के फेवर में गया.  आखिरी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए रयान त्सोर्गस जो नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे और स्ट्राइक पर मैट रोवे थे. लेकिन किस्मत कीवी टीम के साथ थी और 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैट रोवे ने 2 रन बनाकर न्यूजीलैंड को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. 

इससे पहले अफगानिस्तान U19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 21.3 ओवर में 91 रन बनाए थे. कीवी टीम की ओर से मैट रोवे ने शानदार गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. मैट रोवे ने जहां 5 विकेट लिए तो वहीं कीवी टीम के लिए अहम 2 रन लेकर टीम को जीत दिला थी. मैट रोवे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
U19 World Cup: अफगानिस्तानी गेंदबाज ने आखिरी समय में बैटर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर रोमांच के चरम पर पहुंचाया मैच, ICC भी चौंका, Video
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com